Bareilly News: मोहर्रम का त्यौहार 17 जुलाई को मनाया जायेगा। इसके मद्देनजर यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। अगर आप भी घर से बाहर किसी काम से जा रहे हैं तो ट्रैफिक एजवाइजरी जरूर जान लें। वाहनों के लिए बुधवार सुबह आठ से लेकर रात के 12 बजे रूट डायवर्ट किया गया है। #BareillyLive
वाहनों के लिए ये रहेगा रूट डायवर्जन
झुमका तिराहे से मिनी बाईपास की तरफ समस्त वाहनों पर जाने से पाबंदी रहेगी। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के वाहन ट्यूलिया अण्डरपास से आना-जाना करेंगे। दिल्ली-मुरादाबाद-रामपुर की ओर से बरेली महानगर में प्रवेश करने वाले समस्त वाहन विल्वा पुल-इज्जतनगर-डेलापीर-विलयधाम-बैरियर-2 होकर महानगर में प्रवेश करेंगे।
इसी तरह बरेली महानगर से दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत और शाहजहाँपुर जाने वाले समस्त वाहन विल्वा पुल/विलयधाम से होकर जा सकेंगे। इन्वर्टिस तिराहे से सेटेलाइट बस स्टेशन की तरफ समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। इन्वर्टिस से विलयधाम-बैरियर-2 होते हुए सेटेलाइट तक बसों व अन्य वाहनों का आवागमन रहेगा।
सेटेलाइट बस स्टेशन से इसाइयों की पुलिया, मालियों की पुलिया, बियाबानी कोठी की तरफ समस्त वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। सेटेलाइट बस स्टेशन से गांधी उद्यान, रेलवे स्टेशन के लिए सौ फुटा-डेलापीर श्यामतगंज पुल से होते हुए सभी वाहनों का आवागमन होगा। इज्जतनगर तिराहे से कुदेशिया पुल-महादेव पुल एवं किला की तरफ समस्त वाहन इज्जतनगर रेलवे स्टेशन से डेलापीर-गाधी उद्यान होते हुए रेलवे स्टेशन जंक्शन-सिटी स्टेशन पर आवागमन रहेगा।
महागनर बरेली से बदायू जाने वाले समस्त वाहन डेलापीर-विलयधाम-फरीदपुर-बुखारा मोड़ होते हुए बदायूं जाएंगे। इसी प्रकार बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन बुखारा मोड़ से फरीदपुर होते हुए हाईवे पर जा सकेंगे। बुखारा मोड़ से बरेली की तरफ सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
महानगर में आने-जाने के लिए रेलवे स्टेशन चौकी चौराहा-गाधी उद्यान-डेलापीर-बैरियर-2, विलयधान का मार्ग सामान्य दिनों की तरह यथावत चलता रहेगा, साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी काम हो तभी यात्रा करें।