Bareillylive : नाथ नगरी बरेली में डॉ शशांक एवं डॉ निशांत T -20 लीग सीजन 1 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके दूसरे दिन आरसीसी क्लब और फरीद वारियर्स के बीच मैच हुआ। आरसीसी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फरीद वारियर्स टीम ने बल्लेबाज नाजिम रजा के 40 रनों की बदौलत 20 ओवर में 139 रन का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में आरसीसी की टीम के वसीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की जिसमे वसीम ने 21 बॉल पर 42 रन और आसिफ ने 36 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाई। आज के मैच के मुख्य अतिथि जंगल क्लब के मालिक अमन बजाज और सय्यद बाबर, रेहान रजा, प्रेमपाल गंगवार, इलियास शब्बीर और सौरभ कन्नौजिया रहे। इस दौरान जंगल क्लब के मालिक अमन बजाज ने टूर्नामेंट के आयोजक रियाज अफ़रीदी को पूरा सहयोग देने का वादा किया।

error: Content is protected !!