Bareillylive : खण्डेलवाल कॉलेज बरेली में आज वृहत स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। महाविद्यालय के समस्त प्रवक्ताओं, विद्यार्थियों, एन.एस.एस स्वयंसेवकों एवं एन.सी.सी कैडेट्स द्वारा उच्च शिक्षा विभाग एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग द्वारा निर्देशित किये गए 500 पौधों के पौधारोपण के लक्ष्य को महाविद्यालय परिसर एवं आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रो में पूरा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा. विनय खण्डेलवाल एवं प्राचार्य डा. आर.के.सिंह जी ने पौधों के महत्व को बताते हुए कहा कि आज के आधुनिक युग में हमें सुरक्षित रहने हेतु वृक्षारोपण की अत्यधिक आवश्यता है। मानव जाति ने जब से अंधाधुंध पेड़ों को काटना शुरू किया है, तब से हमें सुनामी, ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वृक्षों के बिना हमारा जीवन शून्य है। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी अनूप अग्रवाल, प्रशासनिक अधिकारी राकेश चतुर्वेदी, एन0 एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सविता सक्सेना, शिक्षा संकाय के प्रवक्ता डॉ0 कल्पना कटियार, एन0एस0एस0 स्वमसेवी डॉ0 शिव स्वरूप, एन0सी0सी कैडेट्स व विद्यार्थियों का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!