नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राज्यसभा सदस्य कंवर दीप सिंह द्वारा नियंत्रित अलकेमिस्ट ग्रुप से जुड़ी कंपनियों के परिसरों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छापेमारी की। ईडी ने नई दिल्ली और चंडीगढ़ में अलकेमिस्ट ग्रुप से जुड़ी संपत्तियों पर यह कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान 32 लाख रुपये नकद और 10,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए गए। जिन परिसरों में छापा मारा गया, उनमें केडी सिंह के दिल्ली में तुगलक लेन स्थित टीएमसी सांसद का आधिकारिक आवास, उनका चंडीगढ़ आवास और दो कंपनी डायरेक्टरों के आवास शामिल हैं।
ईडी अधिकारियों के मुताबिक टीएमसी सांसद के खिलाफ कथित पोंजी धोखाधड़ी और आवास घोटाले से जुड़े मामले में अतिरिक्त सबूतों को हासिल करने के लिए यह छापेमारी की गई।
कंवर दीप सिंह के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम (Money Laundering Act) के तहत मामला दर्ज है। यह घोटाला करीब 1,900 करोड़ रुपये का है। ईडी ने इससे पहले कंवर दीप सिंह से संबंधित अलकेमिस्ट इंफ्रा रियल्टी लिमिटेड नाम की कंपनी की 239 करोड़ रुपये की संपत्ति को भी जब्त किया था।
यह छापेमारी ऐसे वक्त में की गई जब टीएमसी प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में थी। ममता ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।