Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटीनाथ मन्दिर में श्री रामचरितमानस कथा का भव्य आयोजन होना कल से सुनिश्चित हुआ है। जिसके संदर्भ में मन्दिर सेवा समिति के मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने बताया कि श्रीरामचरितमानस कथा के अन्तर्गत वाराणसी के सुविख्यात कथा व्यास पं प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा मन्दिर के श्री रामालय में “सुनिये कथा श्री रघुनाथ की” दिनांक 22 जुलाई सोमवार से 30 जुलाई मंगलवार तक नित्य सांय 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित की जा रही है। कलिकाल में भगवान का नाम जप तथा सत्संग ही मानव जीवन के सफल होने की कुंजी है। मीडिया प्रभारी ने बरेली की धर्मपरायण जनता से आवाहन किया है कि राम नाम की महिमा में अवगाहन कर अपने जीवन को धन्य बनायें।

error: Content is protected !!