बदायूं @BareillyLive. बदायूं के सहसवान के पन्नालाल इंटर कॉलेज में आगामी कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं से प्रवेश के नाम पर अध्यापक अभिभावक संघ की रसीद काटकर जमकर वसूली की जा रही है। इससे अभिभावकों में आक्रोश है। अभिभावक को ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर विद्यालय प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निजी विद्यालयों में अभिभावक- अध्यापक संघ के नाम पर छात्र-छात्राओं से प्रवेश के लिए धन वसूली पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतिबंध के बावजूद विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के नाम पर अध्यापक अभिभावक संघ की रसीद काटकर धन उगाही जारी है।
अभिभावकों का आरोप है कि सहसवान के पन्नालाल इंटर कॉलेज में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं से वर्ष 2024-25 के लिए आगामी कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले पुराने तथा नये छात्र-छात्राओं से प्रवेश के नाम पर ₹500 से लेकर ₹5000 तक की जमकर धन उगाही की जा रही है।
लिये गये पैसे के बाद अध्यापक-अभिभावक संघ पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज सहसवान बदायूं की रसीद पकड़ाई जा रही है। जो अभिभावक पैसा देने में आनाकानी करते हैं उन्हें प्रवेश बंद की तख्ती दिखा दी जाती है। इसी कारण विद्यालय में नामांकन को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। विद्यालय परिसर में अक्सर इस मुद्दे को लेकर अध्यापकों तथा अभिभावकों के बीच कहासुनी होती रहती है। इधर कॉलेज के अध्यापक- अभिभावक संघ की रसीदों के माध्यम से किसी से 500 तो किसी से एक हजार रुपये वसूले गये है।
अनेक अभिभावकों ने मुख्यमंत्री को इन रसीदों की छाया प्रतियों के साथ शिकायती पत्र भेजकर पन्नालाल इंटर कॉलेज प्रबन्धन की जांचकराकर प्रबन्धक और प्रधानाचार्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इस बारे में जब विद्यालय के प्रधानाचार्य से पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनसे मोबाइल पर सम्पर्क नहीं हो सका।
-बदायूं से विष्णुदेव चांडक की रिपोर्ट