Bareillylive : रोटरी क्लब बरेली श्री द्वारा *रोटरी श्री तीजोत्सव* का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। रो० अंजलि शर्मा ने बताया कि यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर महिलाओं के मन मयूर नृत्य करने लगते हैं। वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं। सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

तृप्ति अग्रवाल और प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं, लोकगीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं इस अवसर पर सभी महिलाओं ने हरियाली तीज से संबंधित बहुत सारे गेम्स खेले और झूला झूल कर उत्सव का आनंद लिया। अंत में कशिश टिकियानी को रोटरी श्री तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम में अंजलि शर्मा, तृप्ति अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सलोनी अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, सोनी सेहता, कशिश टिकियानी आदि ने सहयोग किया ।

error: Content is protected !!