Bareilly news

बरेली। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय सांसदों के साथ बैठक की। इस बैठक में बरेली के सांसद व केन्द्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने जंक्शन पर एस्केलेटर और सुभाष नगर ओवरब्रिज का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रोजेक्ट अधूरे और अटके होने पर नाराजगी जताई। साथ ही एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के प्रस्ताव और अब तक हुए काम की रिपोर्ट भी मांगी है।

सुभाष नगर पर आरओबी का मांगा ब्योरा

केंद्रीय मंत्री ने सुभाष नगर पुलिया पर रेलवे ओवरब्रिज की योजना की प्रगति और इसमें हो रही देरी के कारणों की जानकारी भी मांगी है। इसके अलावा बरेली जंक्शन के चारों ओर बाउंड्री वाल ऊंची करने और सभी रास्तों को दुरुस्त करने की सिफारिश भी की।

लालफाटक के वैकल्पिक मार्ग पर मुहर

बैठक में रेलवे ने लालफाटक पर काम के दौरान रास्ता बंद करना जरूरी बताया। इसके बाद निर्माण कार्य के दौरान यातायात संचालन के लिए 955.42 मीटर लंबे वैकल्पिक मार्ग पर भी इस बैठक में मुहर लग गई। नगरिया सादात पर फुटओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या दो की सतह ऊंची करने की जानकारी मांगी है। मंत्री ने बरेली से शाहजहांपुर और मुरादाबाद दिशा के लिए सुबह पैसेंजर ट्रेन चलाए जाने की जरूरत बताई। यह भी कहा कि कई बार पत्र लिखने पर भी कार्रवाई नहीं हुई।

इन ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव

मंत्री ने सप्तक्रांति एक्सप्रेस, जनसाधारण, गुरुवार को जाने वाली कर्मभूमि एक्सप्रेस, बुधवार और रविवार को चलने वाली न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, आनंदविहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस और बेगमपुरा-जम्मूतवी एक्सप्रेस के बरेली जंक्शन पर ठहराव की मांग की है।

By vandna

error: Content is protected !!