Bareillylive : गाँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी/ ऑल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी /महिला कल्याण समिति / सृजन जन कल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री गंगां, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित 78 वां स्वतन्त्रता दिवस समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैम्पस, सिविल लाईन्स बरेली के प्रांगण में संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय संरक्षक सी. एल. शर्मा, मो नवी, नीरज शर्मा के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनिष्क शर्मा, राजेन्द्र गुलाटी, सीए विनीश अरोरा एवं संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, सचिन श्याम भारतीय, संजीव अवस्थी, मोहित जौहरी, सुनयना स्पेन्सर, शिवा शर्मा आदि के संयोजन में किया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि महन्त अजयानन्द शर्मा, सी०एल० शर्मा, डा० रजनीश सक्सेना, नीरज शर्मा, सुनयना स्पेन्सर ने किया। इसके उपरान्त राष्ट्रगान हुआ। सांस्कृतिक कार्यकमों में संगठन की मातृ शक्तियों ने देश भक्ति पर आधारित गीत, संगीत, नृत्य से समां बांधां। प्रख्यात भजन गायक राजेन्द्र गुलाटी ने मेरी देश की धरती सोना उगले और ऐ मेरे वतन के लोगों आदि गीतों से मंत्रमुग्ध कर दिया। विचार गोष्ठी में संगठन की वक्ताओं ने देश की युवा पीढी से देश के प्रधानमंत्री मोदी जी एवं उ.्प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के पद चिन्हों पर चलने की अपील की। पूर्व की भांति संगठन परिवार के द्वारा उपस्थित जनों को श्री गंगां, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान के प्रति जागरुक करते हुए संकल्प दिलाया गया। संगठन परिवार की ओर से अतिथियों को तिरंगा कैप एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। संचालन प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया।
इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना, सी.एल. शर्मा, मो. नवी, वी.पी. खण्डेलवाल, कनिष्क शर्मा, राजेन्द्र गुलाटी, संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, सी.ए. विनीश अरोरा, सचिन श्याम भारतीय, संजीव अवस्थी, सीमा गुलाटी, प्रतिभा जौहरी, सुनयना स्पेन्सर, पूजा कालरा, लवलीन कपूर, मोहित जौहरी, धीरज कुमार, शिवा शर्मा, सौरभ सक्सेना, डॉ. मीना सौंधी, पीहू जौहरी, सोनालिका विश्वकर्मा, आरती विश्वकर्मा, रतन गुप्ता, परवेज मियां, शिखा जयसवाल, नाजिया खान, भावना शर्मा, आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार, संरक्षक सी.एल. शर्मा ने व्यक्त किया।
द्वितीय सत्र में टैगोर पब्लिक स्कूल, आजम नगर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा विद्यालय के अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ. रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं प्रबन्धक मो. नवी के संयोजन में सिकलापुर, बांस मण्डी, सराय खाम, कुमार टाकिज आदि स्थलों से होते हुए वापस टैगोर पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुई। क्षेत्रवासियों ने जगह जगह पुष्प वर्षा एवं जलपान कराकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यात्रा में संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, सचिन श्याम भारतीय, रतन गुप्ता, कौशिक टण्डन, आदि के साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहां। अंत में आभार प्रधानाचार्या कुमारी शहनाज ने व्यक्त कियां।