SP gave financial assistance of one lakh rupees each to the families of those killed in Sikandrarao stampede

बदायूं @BareillyLive. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सिकंद्राराऊ में हुई भगदड़ की घटना में मारे गये बदायूं के लोगों के परिवार वालों को सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।

ज्ञात रहे कि हाथरस जनपद की तहसील सिकंदराराऊ के ग्राम फुलरई मुगलगढी में जुलाई 2024 को एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गयी थी। भगदड़ में जनपद बदायूँ और जनपद सम्भल के दिवंगत लोगों के परिवारों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिये गये थे।

इस पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जनपद बदायूं के विधानसभा बिल्सी के ग्राम गढ़ी निवासी मंगू देवी पत्नी रामनिवास को एक लाख रुपये धनराशि का चेक उनके पुत्र ऋषिपाल, बिल्सी के मौहल्ला नंबर -5 निवासी किशोरी रोशनी का चेक उनकी माँ कमलेश कुमारी, ग्राम फतेहनगला निवासी वीरावती पत्नी प्रेमपाल सिंह का चेक उनके पति प्रेमपाल सिंह, तहसील बिसौली के सोमवार की निवासी कुसुम ,ग्राम लभारी निवासी धर्मवती को सौंपा गया। इसके अलावा ओरछी निवासी कमला देवी , गुन्नौर विधानसभा के ग्राम उदयभानपुर निवासी पिंकी शर्मा तथा चंदौसी विधान सभा के ग्राम अफजलपुर डरोली निवासी कमला देवी के घर पहुंचकर उन्हें समाजवादी पार्टी की ओर से एक -एक लाख रूपये के आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। साथ ही शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। प्रतिनिधि मंडल ने शोक संतृप्त परिवारों को भविष्य में भी पार्टी की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

समाजवादी पार्टी के इस प्रतिनिधि मण्डल में संभल से सांसद जियाउर्रहमान वर्क , राज्यसभा सांसद जावेद अली, विधायक इक़बाल महमूद, सहसवान से विधायक ब्रजेश यादव, शेखूपुर से विधायक हिमांशु यादव, गुन्नौर से विधायक रामखिलाड़ी यादव, असमोली से विधायक पिंकी यादव, समाजवादी पार्टी बदायूं के जिलाध्यक्ष आशीष यादव, संभल के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी थे।

इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक प्रदीप यादव उर्फ गुड्डू भईया, पूर्व विधायक आर के शर्मा, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, फिरोज खान पूर्व जिलाध्यक्ष, उदयवीर शाक्य, किशोरी लाल शाक्य, अखिलेश यादव, विमलेश कुमारी, सुनील यादव, भूपेंद्र दिवाकर, मुनेंद्र यादव, रईस अहमद, कुंवर महेंद्र प्रताप, अशोक यादव, चंद्रपाल शाक्य, कृष्ण मुरारी शंखधार, रामू यादव, कक्के चेयरमैन, सुरेंद्र यादव, बलबंत कुमार, सुरेंद्र सागर, नेम सिंह यादव, रामवीर सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान, ठाकुर सोमेश् ,वाजिद खान, अनीस फारुकी, चंद्रभान सिंह, चिम्मन मौयॅ,के पी यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।

By vandna

error: Content is protected !!