नागरिक सुरक्षा सिविल लाइंस प्रभाग ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
बरेली @BareillyLive. महान क्रान्तिकारी एवं राष्ट्रनायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर नागरिक सुरक्षा कोर के सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया के दिशा निर्देशन एवं डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेतृत्व में सीआई पार्क स्थित नेता जी की प्रतिमा पर वार्डन्स ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रान्तिकारी नेता जी सुभाष चंद्र बोस के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति नेता जी की देशभक्ति से प्रेरित होकर राष्ट्र प्रेम का दीप जलाये रखे यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान का कोई सानी नहीं है। वे एक साहसी और स्वतंत्रता के प्रति अति उत्साहित नेता थे। सुभाष चंद्र बोस श्रीमद्भगवदगीता से गहराई से प्रेरित रहे थे, इसी कारण स्वतंत्रता, समानता, राष्ट्रभक्ति के लिए उनके संघर्ष को भुलाया नहीं जा सकता। नेता जी के लिए राष्ट्र सर्वोपरि था। आईसीओ जफर इकबाल बेग ने कहा कि सुभाष चन्द्र बोसव भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था। उनके द्वारा दिया गया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा” का नारा भी उनका था जो आज भी हमें प्रेरित करता है।
इस अवसर पर आईसीओ फिरोज हैदर, पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, विशाल गुप्ता,असद जैदी,डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित, विशाल शर्मा, प्रगति पाण्डेय एवं नीरज शर्मा आदि मौजूद रहे।