Bareillylive : बरेली बार एसोसिएशन के नकल विभाग का मुख्य गेट लिपिक ने बंद कर दिया था जिस वज़ह से अधिवक्ताओ को समस्त न्यायिक कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिस कारण बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना ने गत 20 अगस्त को धरना प्रदर्शन का आवाहन किया था। जिसे भारी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन दिया था। 20 अगस्त के अल्टीमेटम के कारण बार ने एक दिन की मोहलत मांगी और वरिष्ठ उपाध्यक्ष व शंकर कुमार सक्सेना के बीच आपसी बातचीत हुई उनकी बात का सम्मान करते हुए आंदोलन एक दिन को आगे बढ़ाया गया। अधिवक्ता शंकर कुमार सक्सेना ने पूर्व में भी बार एसोसिएशन में व्याप्त आय व्यय व वकालतनामा घोटालो के खिलाफ प्रमुखता के अपनी बात रखी थी जिसपर CA ने भी अपनी रिपोर्ट लगाई थी। उन्होंने बार के अध्यक्ष मनोज हरित और सचिव वी पी ध्यानी से बातचीत की और आग्रह किया कि नकल विभाग के लिपिक संजीव सक्सेना ने बिना किसी सूचना या अनुमति के मनमाने तरीके से बिभाग का मुख्य गेट बंद कर दिया है जिससे अधिवक्ताओ को नकल की प्रति प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नकलों के आवेदन तथा उनका वितरण खिड़की से किया जा रहा है इस समस्या का तत्काल समाधान होना चाहिए। बातचीत के बाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव ने अधिवक्ताओ के भारी जनाक्रोश को देखते हुए तत्काल नकल विभाग के दरवाजे खोल दिये इसके साथ ही नकल विभाग के बाबुओ पर भी मनमाने तरीके से काम करने को लेकर सख्ती की गई है और आगे ऐसा ना करने की हिदायत भी दी गयी।