Bareillylive : जीपी क्रिकेट एकेडेमी के मैदान पर खेले जा रहे डॉ शशांक व डॉ निशांत टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट स्पोंसरड बाई गरीसप्ले के फाइनल मुकाबले में बरेली टाइटन्स ने गज ग्रीन को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुये गज ग्रीन ने निर्धारित 20 ओवर में अभिषेक के 26 और शैरी के 18 रनों की बदौलत 102 रनों का छोटा टोटल बनाया उसक बाद उतरी बरेली टाइटन्स की ओर से पारस, दर्शन, गोपाल और जसप्रीत ने 2-2 सफलताएं अर्जित की लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरेली टाइटन्स की टीम ने 19 वें ओवर में ही लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया आशीष दूबे ने शानदार 45 रनों की पारी खेली उनको ही मैन ऑफ द् मैच घोषित किया गया| टूर्नामेंट के मुख्य दर्शकों में डॉ शशांक डॉ निशांत जे के पब्लिक स्कूल, गज ग्रीन से शिखर गुप्ता, इंजीनियर रघुबंश राम, वेद प्रकाश पटेल, जारिया कलेक्शन, स्पोर्ट्स हब, विकास मेहरोत्रा, अशफाक चिश्ती, रिज़वान रज़ा, प्रेमपाल, सौरभ कन्नौजया आदि के सहयोग से इस टूर्नामेंट का समापन हुआ।