Bareillylive : जब से पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉ से दुष्कर्म की दुःखद घटना हुई है समूचे देश मे रोष व्याप्त है हर कोई अपने अपने तरीके से अपना क्षोभ प्रकट कर रहा है ऐसे ही बरेली की मशहूर चित्रकार “कलर्स ऑफ़ डिवाइन एक्सप्रेशंस” ट्रस्ट की फाउंडर डॉ रोशनी अग्रवाल ने कोलकाता बलात्कार जैसी घटनाओं को लेकर एक मैसेज देते हुए अपने कलाकार ग्रुप के साथ मिलकर पेंटिंग्स बना के इस सोए हुए समाज और नेताओ को जगाने की कोशिश की है। इसके माध्यम से उन्होंने अपनी सरकार से अपील की है कि वो अपने देश के कानून मे बदलाब करे और ऐसे बलात्कारियो को मौके पे ही मौत के घाट उतारा जाए तभी हमारे देश में बच्चियां हो चाहे महिलाएं हो वे सुरक्षित रह पाएंगी। इस लाइव पेंटिंग वर्कशॉप में बीस कलाकारों ने भाग लिया और अपने अपने भावों के द्वारा समाज को मैसेज दिया और एक सवाल सबके मन में रहा कि क्या हम सुरक्षित है। इस कला कैंप में एक पांच साल की बच्ची और एक आठ साल की बच्ची ने भी अपने भाव व्यक्त किए। वर्क शॉप के बाद सबने मोमबत्ती जला के ये संदेश दिया के कब तक हम सिर्फ मोमबत्ती जला के ही काम चलाएंगे कब उन अपराधियों को ऐसे ही जलाया जायेगा। भाग लेने वाले कलाकारों में सौरभ, आशीष, अजीम, सान्या, इशिका, सुनील, वैष्णवी, निर्दोष, ज्योति, विधि, विराट, साध्वी आदि रहे।

error: Content is protected !!