Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में प्रख्यात कथावाचक पंडित राधेश्याम की 61 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा और सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को बिहारीपुर खत्रियांन में हुआ। जिसमें पंडित राधेश्याम कथावाचक को खड़ी बोली में रामायण लिखने का सबसे बड़ा रचनाकार बताया । क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने कहा कि राधे श्याम हिंदी रंगमंच के सशक्त हस्ताक्षर थे। लोकतंत्र सेनानी विनोद गुप्ता ने प्रस्ताव रखा कि स्मार्टसिटी द्वारा निर्मित जी.आई.सी. आडोटोरियम का नाम पंडित राधे श्याम कथावाचक सभागार रखा जाए और वहां पंडित जी की एक प्रतिमा भी स्थापित की जाए। जिसका उपस्थित सभी जनों ने समर्थन किया।
साहित्यकार इन्द्र देव त्रिवेदी को पंडित राधेश्याम की स्मृति में साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. सुरेश रस्तोगी ने की। संचालन सुरेन्द्र बीनू सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. सुरेश रस्तोगी, सत्येन्द्र सक्सेना, विशाल शर्मा, निर्भय सक्सेना, अविनाश सक्सेना, राकेश मिश्रा, अरूण शुक्ला, मेधावृत शास्त्री, जितेन्द्र सक्सेना, राम कुमार भारद्वाज अफरोज, राम प्रकाश सिंह ओज, राजीव सिटी, रमेश रंजन और रितेश साहनी मौजूद रहे। सभी का आभार सत्येन्द्र सक्सेना ने व्यक्त किया।