नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव आयोग ने इन सीटों पर उपचुनाव के लिए अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी।

चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार 4 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें जलालपुर, प्रतापगढ़, रामपुर, लखनऊ कैंट,  गंगोह, मणिकपुर, बलहा (SC), इगलास (SC), जैदपुर (SC), गोविंदनगर और घोसी।

अधिसूचना घोषित होने के बाद चुनाव वाले जिलों में आचार संहिता लागू कर दी गई है। अब तबादले चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद ही किए जाएंगे।

उपचुनाव के लिए कांग्रेस, सपा और बसपा ने कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है जबकि भाजपा ने कहा है कि वह कार्यक्रम घोषित होने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी। इन चुनाव के लिए सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस में से किसी भी दल ने गठबंधन नहीं किया है।

error: Content is protected !!