Bareillylive : श्री हरे राम ग्वाल-बाल भगवती सेवा समिति द्वारा 44 वें वार्षिकोत्सव के समापन पर भगवान राम पर बौद्धिक संगोष्ठी, पुरस्कार वितरण एवं धार्मिक पत्रिका शंखनाद का विमोचन के अलावा हरिशंकर शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक राधेश्याम कथा वाचक की गजलों का भी मुख्य अतिथि डॉ उमेश गौतम द्वारा विमोचन किया गया। सुभाष नगर की अवध कॉलोनी स्थित श्री हरे राम नव दुर्गा मंदिर के पवित्र प्रांगण में मेयर डॉ उमेश गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किए जाने वाले कार्य प्रशंसनीय हैं। आज हमे अपने महापुरुषों, धार्मिक प्रसंगों के साथ ही अपनी पीढ़ियों के बारे में अपने परिवार के बच्चों को अवगत कराने की भी जरूरत है। उन्होंने पंडित राधे श्याम कथावाचक पीठ की ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय में स्थापना कराने में पूर्ण सहयोग का आश्वसन दिया। उन्होंने कहा समाज में जनकल्याण की भावना से और जन जागृति के उद्देश्य से किए जाने वाला सांस्कृतिक महोत्सव निश्चित ही अपने आप में अनूठा एवं विलक्षण है। उन्होंने इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रकाशित की जाने वाली अनियतकालिक धार्मिक पत्रिका शंखनाद के 22 वें अंक का विमोचन भी किया।

समापन कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ अनिल मिश्रा द्वारा संयोजित बौद्धिक परिचर्चा “भारतीय संस्कृति के उन्नायक श्री राम” कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर डॉ उमेश गौतम द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आचार्य देवेंद्र देव रहे। देवेंद्र देव ने सारगर्भित उद्बोधन में राम से जुड़े कई प्रसंगों को आज के संदर्भ में उठाया। बौद्धिक संगोष्ठी में डॉ हेमंत शुक्ला, डॉ राजेश शर्मा, रंजीत पांचाले, रमेश गौतम, दीप्ति भारद्वाज, लवलेश दत्त ने अपने मनमोहन वक्तव्य के माध्यम से बौद्धिक चर्चा में राम से जुड़े कई बिंदुओं को याद दिलाते हुए समाज से उन्हें आत्मसात करने की सलाह दी। साथ ही परिचर्चा को गहनतम ऊंचाइयों तक पहुंचाने का भावपूर्ण कार्य किया।

मंच का संचालन डॉ. अवनीश यादव ने किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर की जिला सूचना अधिकारी श्रीमती नीतू कन्नौजिया मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। सभी उपस्थित लोगों को गजल एवम शंखनाद पत्रिका वितरित की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से राधेश्याम कथा वाचक के पौत्र संजय शर्मा, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ दीपंकर गुप्त, कलम बरेली के संपादक निर्भय सक्सेना, नरेंद्र मिश्रा एडवोकेट, शांतनु मिश्रा एडवोकेट, आलोक तायल पूर्व पार्षद, डॉ.अजय शर्मा, सुशील सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र विदाई समारोह में संस्था के समस्त नन्हे मुन्ने ग्वाल वालों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संस्था द्वारा कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

जिनमें सम्मानित होने वाले कलाकारों में प्रमुख डॉ. जितेंद्र कुमार शर्मा, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. यशवर्धन शर्मा, वरुण शर्मा, कमल किशोर, आयुष शर्मा, अनमोल हिंडोनिया, रोहित गोस्वामी, आलोक कश्यप, शिवांश रघुवंशी, सिद्धांत श्रोत्रिय, ऋषि सक्सेना, देव कश्यप, ऋषभ शर्मा, अवनीश, गौरव कश्यप, रोहन यादव, आलोक कश्यप, काजल सक्सेना, नव्या श्रीवास्तव, सिमरन सक्सेना, निहारिका, कोमल, आयुषी सक्सेना एवं मानवी के अतिरिक्त अंकित महेश्वरी, यश राजपूत, सुधीर कश्यप, रणजीत सिंह, राकेश कश्यप, दिनेश कश्यप, चिराग सक्सेना आदि प्रमुख रहे। वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री मुकेश कुमार शर्मा अनिल सक्सेना, कपिल सक्सेना, पंकज सक्सेना, राजेंद्र कुमार, शंकर लाल कश्यप, नारायण दास, यश ठाकुर प्रदीप अग्रवाल, हर्षित भारद्वाज, मनोज सक्सेना, नीरज मेहरोत्रा, संजीव सक्सेना, शैलेंद्र शुक्ला, भारतेंदु सिंह, शैलेंद्र सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, तनिष्क सिंह आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर संस्था अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

साभार : वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना

error: Content is protected !!