Caution! Fever outbreak in 110 villages of Bareilly, many blocks declared sensitive

बरेली। मौसम में परिवर्तन के साथ लोगों को बुखार ने अपनी चपेट में ले लिया है। बुखार के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बरेली जिले की छह ब्लॉकों में 110 गांवों में बुखार से बड़ी संख्या में लोग पीड़ित हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे के दौरान ऐसे गांवों को चिह्नित करके बुखार रोगियों की मलेरिया जांच भी कराई जा रही है। मरीजों को सीएचसी पर भेजा रहा है।

मलेरिया विभाग के अनुसार यह सर्वे रिपोर्ट पिछले दो महीने की है। इस सर्वे में टीमों ने ऐसे गांवों को चिह्नित कर इन गांवों की सूची तैयार की है। वहीं, टीमों को जिन बुखार रोगियों में मलेरिया के लक्षण मिल रहे हैं, उनकी जांच करने के आदेश दिए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी सत्येंद्र सिंह के अनुसार बरेली जिले में 100 से अधिक गांवों में बुखार का प्रकोप है। टीमें लगातार सर्वे कर रही हैं।

ये ब्लॉक हैं संवेदनशील
रिपोर्ट के अनुसार संवेदनशील छह ब्लॉकों के गांवों में सबसे अधिक बुखार का प्रकोप है। इनमें मीरगंज, शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, मझगवां, आलमपुर जाफराबाद और बिथरी चैनपुर शामिल है।

किस ब्लॉक के किस गांव में बुखार का प्रकोप
शेरगढ़ में परचई, हल्दीकलां, औरगांबाद, म्यूढ़ी बुजुर्ग, पल्था, रतनुपरा, संग्रामपुर, बसई, मीरगंज में थानपुर, साहसा, खमरिया सैनी, पिपरिया, गुलैड़िया, सैजना, सिंधौली, ठिरिया कल्यानपुर, नरेली, फतेहगंज पश्चिमी में गौहाना, मंसूरगंज, सुकली, बफरी अब्दुलनबीपुर, कूल्छा, अकसोरा, बकैनिया, ठिरिया खेतल, मझगवां में बेहटा बुजुर्ग, गुरगवां मुश्तकिल, राधे नगर, मझगवां, इस्माइलपुर, आलपुर जाफराबाद में पडुआ, खुली, दलीपुर, बिलौरी, भमोरा, नौगवां अहिरान, पनवड़िया आदि गांवों में बुखार का प्रकोप है।

error: Content is protected !!