https://www.facebook.com/BareillyLive/videos/1419906045352592

बरेली@BareillyLive. राष्ट्र जागरण युवा संगठन के आवाह्न पर तमाम संगठनों के विरोध पर बरेली शहर में होने वाले जावेद हबीब के सेमिनार को प्रशासन ने निरस्त कर दिया। विरोध कर रहे संगठनों ने जिलाधिकारी से इस कार्यक्रम की अनुमति निरस्त करने की मांग की थी। मंगलवार को तमाम लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां भी सेमिनार को लेकर कड़ा विरोध जताया।

संगठन की प्रियंका कपूर ने कहा कि कुछ लोग भारतीय सनातन संस्कृति को दूषित कर रहे हैं। अमित भारद्वाज ने कहा, ऐसे लोगों का कार्यक्रम बरेली में होना ठीक नहीं है। अनिल मुनि ने कहा कि कोविड काल में तब्लीकी लोगों ने कोरोना को फैलाकर दहशत फैलाई थी। सेमिनार आयोजित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।

Watch Video–-https://www.facebook.com/BareillyLive/videos/1419906045352592

इस अवसर पर जीतू देवनानी, सरदार हरमीत सिंह, विषेश कुमार, राजू उपाध्याय, अभय मेहरोत्रा, विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आशू अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल लाला, राजीव कुमार अग्रवाल, लवलीन कपूर, प्रमोद मित्तल, रमेश चंद अग्रवाल, संजय गोयल, प्रियंका कपूर, सुषमा गौतम, सुमन भाटिया, मोनिका सिंह अर्चना, राधा, हिना भोजवानी आदि ने विरोध जताया।

Watch Video…https://www.facebook.com/BareillyLive/videos/484018117780947

इधर कार्यक्रम निरस्त होने के बाद आयोजकों का कहना है कि हम भी शान्ति ही चाहते हैं। हमें पता होता कि कार्यक्रम की अनुमति निरस्त हो जाएगी तो हम तैयारियां नहीं करते। इससे हमारा भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

error: Content is protected !!