Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में चल रहे 64वे विराट भक्ति ज्ञान वार्षिक श्रीराधा अष्टमी महोत्सव के अंर्तगत पठानकोट से पधारे परम पूज्य श्री हितशारण अतुल कृष्ण महराज के श्रीमुख से भजन संध्या की रस प्रवाह में भाव पूर्ण भजनों की अवरिल गंगा बही……

1.चंदा की चांदनी में, यमुना के तीरे तीरे, मस्ती में मुरली बजाए धीरे धीरे……………….. 2.मेरी जिंदगी में क्या था बंदगी से पहले……………. 3.मेरे मन में बसा नैनों में बसा मेरा रसिया…………… 4.श्री राधे लालड़ी बता दो री कब होगी कृपा तुम्हारी…… 5. कन्हैया तुम्हें एक नजर देखना है……. 6.अब तो कृपा करो श्री राधे ……….. 6. तेरी रहमत की चार बूंद का यह दास हकदार क्यों नहीं होता ……………….7.मेरे प्यारो वृंदावन मेरे न्न्यारों वृंदावन… आदि आदि भजनों से भक्तों को भव्य कर दिया।

श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने कहा कि पुण्य जब तक उदय नहीं होते, जब तक जीव भजन, सत्संग, कथा में मंदिर नहीं जाता जो हमारे पूर्व जन्म के पुण्य है, उन के प्रभाव से इस जन्म में सत्संग मिला। इस जन्म में सत्कर्म से अगला जन्म सफल होता है। हमें यह कैसे पता चले कि हम पर प्रभु की कृपा है, जब मन में आए हमें मंदिर जाना है, हमें वृंदावन जाना है, हमें कथा में जाना है, तो समझ लेना चाहिए हम पर भगवान की कृपा है। अंत में मंदिर समिति सचिव रवि छाबड़ा ने बताया कि कल 5 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक श्री हरि नाम संकीर्तन ,- अखिल भारतीय श्री राधा माधव संकीर्तन मंडल के साथ एवं शाम 8 बजे से भावमायी भजन संध्या परम पूज्य श्री महावीर शर्मा के साथ। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित है।

श्री हरि मंदिर प्रांगण में श्री राधा अष्टमी महोत्सव 11 सितंबर तक चलेगा। आज के कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सुशील अरोड़ा, सचिव रवि छाबड़ा, संजीव अरोड़ा, हरीश लुनियाल, संजय गोयल, अतुल कपूर, गिरीश आनंद, मनोज लुनियाल, मनोज अरोड़ा एवं महिला मंडल समिति अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम ओबरॉय, सीमा तनेजा, चंचल घारखेल, अनीता बजाज, चांदनी खुराना आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!