#Bareillylive : गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि) की गणपति महोत्सव (शील चौराहा) राजेन्द्रनगर कमेटी की आज एक बैठक हुयी जिसके अनुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के अवसर पर वीर छत्रपति शिवाजी चौक (शील चौराहा) राजेन्द्रनगर बरेली पर दिनांक 07 सितंबर से 15 सितंबर तक आठ दिवसीय विशाल गणपति महोत्सव 2024 आयोजन को भव्य बनाने हेतु बिस्तृत संरचना तैयार की गयी।
कमेटी के संयोजक अभय भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन दिनांक 07 सितंबर को सांय 6:00 बजे से नीलकण्ठ मन्दिर, इन्द्रानगर बरेली से एक कलश यात्रा भगवान गणपति जी के स्वरूप के साथ बैण्ड बाजों के बीच महिलाओं द्वारा भजन गाते हुये कार्यक्रम स्थल शील चौराहा, राजेन्द्र नगर, पहुंचेंगी। जहाँपर भगवान गणपति जी की (7 फीट), ऊंची मूर्ती की व पूजन प० नरेन्द्र शास्त्री जी व प० आशीष शर्मा जी द्वारा कराया जायेगा।
कार्यक्रम के द्वितीय दिन दिनांक 8 सितंबर को सांय 7:00 बजे से युवा वर्ग द्वारा लड्डू यात्रा व 30 विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुति होगी, जिसमें लगभग 250 बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के तृतीय दिन दिनांक 09 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति व स्थानीय भजन गायक कौशिक टण्डन व दीक्षा भसीन के द्वारा भजन संध्या के उपरान्त वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा मयूर नृत्य व फूलो की होली खेली जाएगी। कार्यक्रम के चतुर्थ दिन दिनांक 10 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति तदोउपरान्त ग्वालियर से पधार रहे प्रख्यात एवं टी-सीरीज भजन गायक श्री मनोज शर्मा द्वारा (एक शाम गणपति के नाम) होंगी व उसके पश्चात महाआरती होगी।
शेष (3) दिन दिनांक 11.09.2024 से 13.09.2024 तक नित्य भजन संध्या सांय 7 बजे से 9 बजे तक की जाएगी। कार्यक्रम के अन्तिम दिन दिनांक 14.09.2024 को प्रातः 10:00 बजे गणपति जी की मूर्ति के साथ स्कूली छात्र द्वारा बैण्ड, वैण्डबाजा, झाँकी व महिला ग्रुप द्वारा भजन करते हुये व गुलाल से सराबोर होते हुये भगवान गणपति जी की प्रतिमा का रामगंगा में विसर्जन किया जायेगा। इस अवसर पर युवाओं (गोविन्दा) द्वारा दही-हाडी को तोडकर कार्यक्रम का भव्यता प्रदान की जायेगी।
इस दौरान मुख्य संयोजक अनिल सक्सेना (एड०), संयोजक अभय भटनागर, डा० विपुल कुमार, डा० विमल भारद्वाज, डा० शुभम अग्रवाल, सी०एस० अंकित अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, नरेन्द्र पाल, सुश्री बिन्दु सक्सेना, श्रीमति शान्ती भटनागर आदि सदस्यों ने बिभिन्न विचार रखे और कार्यकम को भव्य वनाने हेतु बिस्तृत चर्चा की।