बरेली@BareillyLive. शिक्षक दिवस पर आज जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्काउट दलों द्वारा शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जिला सचिव डॉ. रवि शरण सिंह चौहान और जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक का सम्मान किया गया।
सम्मान के बाद कॉलेज के प्रधानाचार्य और स्काउट संगठन सचिव डॉ. रवि शरण सिंह चौहान ने सम्मान के लिए स्काउट दलों का आभार जताया।
इस अवसर पर स्काउटर संजय बिसरिया और राकेश कुमार शर्मा ने अपने-अपने दलों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संजय बिसरिया ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। इसके बाद स्काउटर राकेश कुमार ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन स्काउट दीपक पटेल और स्काउट पार्थ अजमेरा ने संयुक्त रूप से किया।