बरेली@BareillyLive. शहर के जीआरएम स्कूल की सभी शाखाओं में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां शिक्षकों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नैनीताल रोड स्थित जीआरएम स्कूल के जूनियर एवम सीनियर विंग मे आज शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राजेश जौली, निदेशक त्रिजित अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल, प्रधानाचार्य रणबीर सिंह रावत और जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने महान विचारक, शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कक्षा एक से तीन तक के बच्चो ने “गुरुर्ब्रहमा गुरूर्विष्णु” मंत्रोच्चारण कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं बड़े बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने समूह गान एवं समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से टीचर्स के प्रति आदर भाव एवं प्रेम प्रदर्शित कर उन्हें भाव विभोर कर दिया।
दशावतार नामक नृत्य नाटिका ने भगवान विष्णु के दस अवतारों को मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। इससे पहले कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी टीचर्स को तिलक लगाकर और उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने कहा कि गुरु ज्ञान का स्रोत हैं ,गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है। प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरू का ज्ञान केवल शिक्षा केंद्रित ही नहीं होता अपितु उसमें नैतिक मूल्यों, संस्कारों का भी समावेश होता है। वे विद्यार्थियों का न केवल भविष्य संवारते हैं अपितु उन्हें एक ज़िम्मेदार नागरिक भी बनाने में सहयोग करते हैं।
जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने गुरुजनों के निर्देशों एवं आदर्शों का पालन कर अपना जीवन बेहतर और अनुशासित कर सकते हैं। कार्यक्रमों का संचालन टीचर्स के नेतृत्व में बच्चों ने किया।