Bareillylive : गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि) राजेन्द्र नगर, बरेली के द्वारा कल द्वितीय दिन दिनांक 08 सितंबर को साय 7:00 बजे से युवा वर्ग द्वारा लड्डू यात्रा व 30 विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप द्वारा प्रस्तुति की गयी, जिसने लगभग 250 बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों से पूरे पंडाल का मन मोह लिया व जगमग लेजर लाईटो के बीच पंडाल का नजारा दर्शनीय था तथा कार्यक्रम में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री माननीय डॉ अरूण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होने अपने उदबोधन में कहा की इतनी बढ़ी संख्या में बरेली में कही पर भी कोई इतना बढ़ा कार्यक्रम नहीं हो रहा है, इसको सफल बनाने में आयोजक गण बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में संयोजक अभय भटनागर, डा विपुल कुमार, डा० विमल भारद्वाज, डा० शुभन अग्रवाल, सी०एस० बंकित अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, नरेन्द्र पाल, बिन्दु सक्सेना, श्रीमति शान्ता भटनागर, नवनीत सिंह भटनागर आदि सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया व कार्यक्रम में कमेटी के अन्य सदस्य लक्ष्य भटनागर, नमन भटनागर, गरवीत भटनागर श्रीमन भटनागर, मीना मटनागर व आरती भटनागर आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कवियित्री शिल्पी सक्सेना व संयोजक अभय भटनागर ने किया। कमेटी के संयोजक अभय मटनागर ने बताया कार्यक्रम के तृतीय दिन आज 9 सितंबर को सांय 7:00 बजे से विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुपों के द्वारा प्रस्तुति व स्थानीय भजन गायक कौशिक टण्डन व दीक्षा भसीन के द्वारा भजन संध्या के उपरान्त वृदावन से आये कलाकारों के द्वारा मयूर नृत्य व फूलो की होली खेली जाएगी।