modi-nitish in patna 250715पटना, 25 जुलाई । बिहार में भाजपा की चुनाव प्रचार मुहिम की शुरूआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यहां आने के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी से उन चुनावी वादों को लेकर सवाल पूछे जो उन्होंने राज्य के लिए किए थे।

नीतीश ने आज सुबह ट्वीट करके कहा कि वह आभारी हैं कि 14 महीने के बाद मोदी को बिहार आने का समय मिल गया। हम उनके द्वारा किए जाने वाले और वादों को सुनने को तैयार हैं पर उनके उन पुराने वादों का क्या हुआ जो उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव के समय किए थे? नीतीश ने प्रधानमंत्री से पूछा , ‘‘आपने बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने का वादा किया था। 14 महीने बीत गए और जनता अब भी इंतजार कर रही है।’’ उन्होंने प्रधानमंत्री से पूछा ,‘‘14वें वित्त आयोग की रिपोर्ट और बीआरजीएफ की वापसी से बिहार को पांच सालों में 50 हजार करोड़ रूपये का नुकसान होगा। क्या यह आपका सहकारिता संघवाद है ’।

नीतीश ने प्रधानमंत्री से पूछा,‘‘आपकी सरकार में देश के कुछ पूंजीपतियों का भला जरूर हुआ लेकिन सब यह जानना चाहते हैं कि देश की जनता का अच्छे दिन आने का इंतजार रिपीट इंतजार कब खत्म होगा?’’ उन्होंने पूछा ,‘‘जनता को विदेश से काला धन लाने और 15 से 20 लाख रूपये अपने खाते में डाले जाने का इंतजार है। क्या हम उनसे इस बारे में कुछ सुनेंगे?’’

 

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!