janral dalbir-singh-जम्मू कश्मीर:, 25 जुलाई । सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज कहा कि सैन्य बल कभी भी करगिल जैसा युद्ध होने नहीं देगा। करगिल युद्ध के शहीदों की याद में यहां बने एक स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने आज कहा, ‘‘सेना कभी भी दूसरे करगिल की इजाजत नहीं देगी।’’

पाकिस्तानी सैनिकों के साथ करगिल युद्ध मई 1999 में शुरू हुआ था जो दो महीनों तक चला था। इस युद्ध में भारतीय सेना के 490 अधिकारी, सैनिक और जवान शहीद हुए थे। बहरहाल, करगिल युद्ध में भारत के विजय के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ‘विजय दिवस’ की 16वीं वषर्गांठ का आयोजन 20 जुलाई से ही शुरू हो गया था।

मुख्य कार्यक्रम का आयोजन आज और कल होगा। सेना धार्मिक गुरूओं की मौजूदगी में करगिल युद्ध स्मारक में शहीद सैनिकों की याद में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करेगी।  इसके बाद दीप प्रज्वलित की जाएगी। शहीदों के लिए पुष्पांजलि अर्पित करने का समारोह कल आयोजित होगा और इसके बाद वीर नारियों के साथ बातचीत होगी।

एजेन्सी

By vandna

error: Content is protected !!