Bareillylive : श्री गणेश महोत्सव आयोजन कमेटी (रजि), राजेन्द्र नगर, बरेली के द्वारा आज पचमं दिन दिनांक 11 सितंबर को सांय 7:00 बजे से महिला कमेटी के द्वारा भजन संध्या हुई जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और झूम-झूम कर बाबा गणपति बप्पा के नारों के साथ मधुर गीत गाये। कार्यक्रम में सयोजक अभय भटनागर, डा० विपुल कुमार, डा० विमल भारद्वाज, डा० शुभम अग्रवाल, सी०एस० अंकित अग्रवाल, दिनेश सक्सेना, नरेन्द्र पाल, बिन्दु सक्सेना, श्रीमति शान्ता भटनागर, नवनीत सिंह भटनागर, लक्ष्य भटनागर, गर्दीत भटनागर, श्रीमन भटनागर, मीना भटनागर व आरती भटनागर आदि सदस्यगण उपस्थित रहे। कमेटी के सयोजक अभय भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के शेष दो दिन दिनांक 13.09.2024 तक नित्य भजन संध्या सांय 7 बजे से 9 बजे तक की जाएगी !

error: Content is protected !!