बरेली@BareillyLive. बरेली शहर और बहेड़ी में प्रतिष्ठित कम्पनी के नकली उत्पाद बेचने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों मामलों में कम्पनी के अधिकारियों ।द्वारा शहर कोतवाली और थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
बरेली रोडवेज पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दो दुकानों पर एंकर कंपनी के नकली उत्पाद बेचे जा रहे थे। कंपनी के मैनेजर ने ग्राहक बनकर फर्जीवाड़ा पकड़ा। दिल्ली में थाना महरोली के अंतर्गत कोहिनूर एनक्लब निवासी सुनील कुमार ने पुलिस को बताया कि वह पैनासोनिक लाइफ सोल्यूसन कंपनी में मैनेजर हैं।
उन्होंने कोतवाली पुलिस को बताया कि बरेली में रोडवेज मार्केट की दुकानों पर एंकर ब्रांड के नकली उत्पाद बेचे जा रहे हैं। उन्होंने रोडवेज के निकट स्थित न्यू कुपूर इलेक्ट्रीकल्स और बजरंग इलेक्ट्रीकल्स उर्फ आराध्या इलेक्ट्रीकल्स की दुकान पर ग्राहक बनकर जानकारी एकत्र की है।
नकली माल की पुष्टि होने पर उन्होंने कोतवाली पुलिस को साथ लेकर दोनों दुकानों पर छापा मारा। इस छापे के दौरान इन दुकानों से भारी मात्रा में एंकर ब्रांड का नकली सामान बरामद किया। सुनील की ओर से इस मामले में न्यू कपूर इलेक्ट्रीकल्स के मालिक लवेश कपूर और बजरंग इलेक्ट्रीकल्स के अश्वनी कुमार उर्फ हर्ष सक्सेना के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट की गई है।
छापामारी में कम्पनी की टीम मुम्बई से अधिकारी शिवा सिंह के नेतृत्व में बरेली आयी थी। इसके अलावा इसी टीम ने बहेड़ी के बाजार में भी दुकानों की रेकी कर नकली उत्पाद बेचने वालों का पता लगाया। नकली सामान बेचने की पुष्टि होने पर बहेड़ी पुलिस को साथ लेकर दुकानों पर छापा मारा। बहेड़ी मेन बाजार स्थित सुपर इलेक्ट्रीकल से भी बड़ी संख्या में एंकर ब्राण्ड का नकली सामान बरामद किया गया। दुकान के मालिक मो. आरिफ पुत्र हकीम मंजूर अहमद बताया। उसके खिलाफ भी थाना बहेड़ी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गयी है।