डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा- नर सेवा ही नारायण सेवा
बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग की पोस्ट सुभाष नगर द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में सेवा समर्पण कार्यक्रम का आयोजन आज रेलवे जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के निकट किया गया जिसमें डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसीलिए शहीदों की स्मृति में आज गरीब बच्चों व राहगीरों की सेवा में चाय बिस्कुट वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सिविल डिफेंस द्वारा शहीदों की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी क्रम में पोस्ट वार्डन मनोज कुमार द्वारा आज चाय-बिस्कुट वितरण कार्यक्रम का किया गया। स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को स्मरण कर उन्हें नमन करना है।
कार्यक्रम से पूर्व सुभाषनगर पोस्ट के पोस्ट वार्डन मनोज कुमार, डिप्टी पोस्ट वार्डेन जय गोपाल अरोरा, सेक्टर वार्डन रानी सिंह, नीरज कुमार व विवेक सक्सेना सहित उपस्थित सभी लोगों ने काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की।