Bareillylive : एनसीसी ग्रुप, बरेली की विभिन्न यूनिटों के कुल 20 एनसीसी कैडेट आज दिनांक 18 सितंबर 2024 बुधवार को फॉरवर्ड एरिया टूर कम ट्रैक कैंप के लिए पिथौरागढ़ रवाना हुए। यह कैंप 101 फील्ड रेजीमेंट के साथ आयोजित किया जा रहा है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर संदीप वर्मा ने एनसीसी कैडेटों की टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर वर्मा ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपके लिए यह कैंप अत्यंत रोमांचकारी होगा तथा सेना की जीवन शैली से रूबरू होने का मौका देगा। इस दौरान 21 उ0 प्र0 वाहिनी एनसीसी बरेली के कमान अधिकारी कर्नल देवाशीष सिंह, 101 फील्ड रेजीमेंट के मेजर राहुल, सूबेदार मेजर रघुवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।