Minister of State appeared as a motivator, gave the message of environmental protection to Civil Defence Wardens and Home Guards

बरेली@BareillyLive. होमगार्ड्स और नागरिक सुरक्षा के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति बुधवार को बरेली दौरे पर थे। यहां उन्होंने उन्होंने होमगार्ड्स विभाग और सिविल डिफेंस के अधिकारियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उत्तर प्रदेश होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति कलक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान कभी अभिभावक तो कभी मोटिवेशनल स्पीकर के अंदाज में दिखे। उन्होंने कोरोना काल में होमगार्ड और सिविल डिफेन्स वार्डन्स के सेवा कार्य की मुक्तकण्ठ से सराहना की। साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का सुझाव भी दिया।

राज्यमंत्री बोले-कोरोना के भयावह दौर में जब एक-एक सांस के लिए ऑक्सीजन का भुगतान करना पड़ रहा था, लेकिन जन्म से लेकर अंतिम सांस तक प्रकृति हमें निःशुल्क प्राणवायु दे रही है। यह हम पर प्रकृति का ऋण। बदले में हम उसे क्या लौटा रहे हैं। इस कर्ज को धरती पर अधिकाधिक ऑक्सीजन देने वाले वृक्षों के पौधे रोपकर वातावरण में प्राणवायु का संचार बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा बीते कुछ दशकों में भूगर्भ जलस्तर बहुत नीचे चला गया है। कुएं सूख गये हैं। नदियां सूख रही हैं, तालाब और पोखर खत्म जैसे हो गये हैं। आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण और शुद्ध जल उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसके लिए होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के वॉलिण्टियर्स लोगों को जागरूक करें। पेड़ लगायें।

इस पर बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने आश्वासन दिया कि वे पौधे वन विभाग से उपलब्ध करा देंगे। यदि कहीं सरकारी भूमि अनुपयोगी है खाली पड़ी है तो उन्हें बताया जाए वह उस पर वृक्षारोपण की अनुमति और व्यवस्था होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के वार्डनों को देंगे। उन्होंने वृक्षारोपण के बाद उनके संरक्षण की बात कही। कहा कि तभी ये पौधे विशाल वृक्ष बन सकेंगे।

बैठक में होमगार्डों ने राज्यमंत्री को अपनी समस्याएं बतायीं तो उन्होंने निस्तारण का आश्वासन दिया। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों की सेवा भावना को सराहा। राज्यमंत्री ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही त्योहार पर विशेष सहयोग मिलने एवं लाभकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता मुहिम के लिए भी स्वयंसेवकों की तारीफ की।

इससे पूर्व नागरिक सुरक्षा कोर के उपनियंत्रक राकेश कुमार मिश्र और होमगार्ड के जिला कमाण्डेण्ट ने राज्यमंत्री को विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक के अंत में नागरिक सुरक्षा कोर के चीफ वार्डन राजीव शर्मा और उपनियंत्रक ने उन्हें स्मृतिचिन्ह प्रदान किया। इससे पहले उनके स्वागत नगारिक सुरक्षा के एडीसी पंकज कुदेशिया, प्रमोद डागर, के साथ डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव, रंजीत वशिष्ठ और हरिओम मिश्र के साथ अनेक वार्डनों ने किया।

बैठक के बाद महापौर उमेश गौतम, भाजपा महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूरन लाल लोधी, श्याम गुप्ता समेत अनेक पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री से सर्किट हाउस में भेंट की।

error: Content is protected !!