Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष वास्तु कार्यशाला का आयोजन हवेली ग्रीन, स्टेशन रोड पर 21 सितंबर दिन शनिवार को किया जा रहा है, इस कार्यशाला में वास्तु शास्त्र के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाएगी और इसके सिद्धांतों को जीवन में कैसे कैसे लागू किया जाए इस पर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, इसके मुख्य विषय होंगे -• वास्तु शास्त्र का परिचय• वास्तुः मिथ या विज्ञान • ऊर्जा संतुलन और सकारात्मकता• वास्तु दोष और उसका निवारण आदि। इसके मुख्य वक्ता श्री ललित शर्मा होगें, जो दिल्ली के एक मशहूर वास्तुविद है। इस वर्कशाप के दौरान वास्तु शास्त्र को लेकर विभिन्न भ्रांतियों को दूर किया जाएगा साथ ही प्रतिभागी अपने घर और कार्यस्थल में वास्तु शास्त्र के अनुसार बदलाव लाकर किस तरह अपने जीवन में शांति और समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं इसको भी समझाया जायेगा। कार्यशाला निःशुल्क है पर पंजीकरण अनिवार्य है जो 7037809468 कर व्हाट्सप्प करके कराया जा सकता है।