Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा अभियान”* विषय पर वायु सेवा से सेवानिवृत्त, समाजसेवी व शिक्षाविद अनूप अग्रवाल जी के द्वारा अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय के महानिदेशक डॉ अमरेश कुमार एवं प्राचार्य डॉ0 आर0 के0 सिंह जी के द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस व्याख्यान में अनूप अग्रवाल जी ने स्वच्छ प्रकृति, स्वच्छ संस्कृति पर जोर दिया और एन0एस0एस0 स्वमसेवको, एन0सी0सी0 कैडेट्स व विद्यार्थियों को स्वच्छता सीखने और उसका निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया व आग्रह किया कि वे अपने माता पिता, आस पड़ोसी व जन – जन तक पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश पहुंचाए। साथ ही उन्होंने कहा की देश को साफ सुथरा रखकर भारत माता का सम्मान और सेवा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। हमें अपने इस कर्तव्य का पूर्ण रूप से निर्वहन करना होगा। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0आर0 के0सिंह जी ने कहा कि स्वच्छता का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है इसलिए हमें अपने आसपास का वातावरण साफ रखना चाहिए। कार्यक्रम एन0एस0एस0 अधिकारी डॉ0सविता सक्सेना व ले0 रचना के निर्देशन में पूर्ण हुआ। इस अवसर पर डॉ0कल्पना कटियार, डॉ0 शिव स्वरुप उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!