#बरेली, #BareillyLive, नागरिक सुरक्षा कोर, सिविल डिफेंस, दिनेश कटियार, civil defense,

बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक संपन्न

बरेली @BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर में हर उस वार्डन को सम्मान मिलता है जो निस्वार्थ भाव से सेवा में विश्वास रखता है चाहे वह किसी भी पद पर हो। यह बात विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित डिप्टी चीफ वार्डन दिनेश कटियार ने बिहारीपुर पोस्ट की मासिक बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती तथा आला हजरत उर्स में बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन्स जिस सेवाभाव से ड्यूटी की उसे भुलाया नहीं जा सकता। तिरंगा यात्रा में सिविल लाइंस प्रभाग की सक्रिय भागीदारी का श्रेय सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा को देते हुए खुलकर सराहना की।

डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने कहा कि बिहारीपुर पोस्ट सभी कार्यों में हमेशा अग्रणी रही है और आशा है नवनियुक्त पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित के नेतृत्व में आगे भी ऐसे ही टीम भावना से कार्य करती रहेगी। इससे पूर्व पोस्ट वार्डन से स्टाफ आफीसर टू डिवीजनल वार्डन के पद पर पदोन्नत हुए आलोक शंखधर का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डिवीजनल वार्डन ने कहा कि उनकी पदोन्नति उनके द्वारा किये गये कार्यों का ही प्रतिफल है। उन्होंने सभी वार्डन का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि काम बोलता है,आप लोग भी अपने प्रशिक्षण,रक्तदान आदि सराहनीय कामों को डायरी में अंकित करते रहें।

डिप्टी डिवीजनल वार्डन मो.उस्मान नियाज,आईसीओ फिरोज हैदर ने भी बिहारीपुर पोस्ट के वार्डन्स के आपसी तालमेल व सामूहिक कार्यशैली की सराहना की।

बैठक का आयोजन सेक्टर वार्डन दीप्ती शर्मा के सौजन्य से उन्हीं के निवास पर किया गया जिसमें सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा, मोहित खण्डेलवाल, प्रगति पाण्डेय, अमरदीप रस्तोगी, सूर्य प्रकाश, सुशील कुमार, राजेश कुमार तथा ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित ने की।

error: Content is protected !!