एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
बदायूं@BareillyLive. बरेली मंडल की भ्रष्टाचार निवारण टीम ने सोमवार को बदायूं नगर पालिका परिषद के कनिष्ठ लिपिक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम ने रिश्वतखोर को कार्रवाई के लिए सिविल लाइन पुलिस को सौंपा है। टीम की इस कार्रवाई से रिश्वतखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है।
शहर के मोहल्ला नाहर खां सराय निवासी अरसलान खान पुत्र जमीर उलहसन ने मौहल्लें में ही मीट की दुकान खोलने के लिए नगर पालिका कार्यालय में अनापक्ति प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था मगर उसके आवेदन का निस्तारण करने के लिए पालिका का कनिष्ठ लिपिक मुशाहिद अली रूपयों की मांग कर रहा था।
बताते है कि परेशान अरसलान ने बरेली मंडल की एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क कर अपनी पीड़ा बताई। बताते हैं कि विभागीय स्तर पर बनाई गयी निरीक्षक प्रवीण सैन्याल की टीम ने पीड़ित को सोमवार को 8 हजार रूपया लेकर लिपिक मुशाहिद अली के पास भेजा। जैसे ही पीड़ित ने क्लर्क को रुपये दिये तभी टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और अब सिविल लाइन पुलिस ने उसे जेल भेजने की तैयारी शुरु कर दी है।