Bareillylive : इनर व्हील क्लब ऑफ बरेली मेन‌ 311 की अध्यक्ष डॉक्टर विनीता सिसोदिया, निरुपमा अग्रवाल (सचिव) , सुधा त्यागी (सी जी आर) एवं मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्षा नीलू सिंह धाकरे, वंदिता शर्मा (सी जी आर) एवं रणजीत सिंह (डेटॉल इंडिया, कोऑर्डिनेटर ), योगेंद्र पटेल (सुपरवाइजर) के सहयोग से स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम को लॉयंस विद्या मंदिर, बरेली में आयोजित किया गया। इनर व्हील प्रार्थना के उपरांत मुख्य अतिथि एवं क्लब सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मंगलाचरण के पश्चात क्लब अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा मुख्य अतिथि नीलू सिंह धाकरे एवं वंदिता शर्मा (सी जी आर), वैशाली जौहरी (प्रधानाचार्या), रणजीत सिंह (जिला प्रमुख प्लान इंडिया) का अंग वस्त्रम, माल्यार्पण एवं उपहार देकर सम्मान किया गया। स्वच्छता प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वास्थ्य हित में स्वच्छता की आवश्यकता विषय पर लाभ एवं हानि दोनों पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षाप्रद प्रश्नोत्तरी के माध्यम से बच्चों को रोचक जानकारियां दी गई और उन्हें कोलगेट टूथ ब्रश पेस्ट, डिटॉल साबुन, शैंपू पुरस्कार के रूप में वितरित किए गए।

रणजीत सिंह द्वारा स्वच्छता के पांच चरणों पर प्रकाश डाला गया एवं स्वस्थ जीवनशैली के लिए अच्छी आदतों को अपनाने पर बल दिया एवं डिटॉल के हाइजीन गेम को डाउनलोड करवाया। मीरा प्रियदर्शनी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया एवं स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई, निरुपमा अग्रवाल द्वारा बच्चों को कविता सुनाई गई, सुधा त्यागी ने मौखिक स्वच्छता पर विचार व्यक्त किए। मयंश ने गिटार के माध्यम से सुंदर संगीत की प्रस्तुति की। धन्यवाद ज्ञापन क्लब अध्यक्ष द्वारा दिया गया, कार्यक्रम में ममता टंडन, रीता सक्सेना (आई एस ओ), शालिनी अग्रवाल, अंशिका पाराशरी, गरिमा भारद्वाज (सी एल सी सी) की उपस्थिति बनी रही। छोटे बच्चों के मध्य विद्यालय के उत्तम अनुशासन और वातावरण के मध्य संपूर्ण कार्यक्रम का ज्ञानवर्धक एवं सहज रूप में संचालन मीरा प्रियदर्शनी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!