Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज बरेली में आत्मनिर्भर भारत अभियान पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में आत्मनिर्भरता के महत्व को समझाना और उनमें राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ0 विनय खंडेलवाल, महानिदेशक डॉ0 अमरेश कुमार, प्राचार्य डॉ0 आर0 के0 सिंह व प्रवक्ताओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई। प्रबंध निदेशक, महानिदेशक एवं प्राचार्य जी ने उद्घाटन भाषण में आत्मनिर्भर भारत अभियान की महत्ता पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस दिशा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता केवल व्यक्तिगत सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह देश की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उन्नति के लिए भी आवश्यक है। प्रतियोगिता में एन0एस0एस0 स्वयंसेवको, एन0सी0सी0 कैडेट्स एवं विभिन्न संकायों से कुल 68 विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के विभिन्न पहलुओं जैसे ‘स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा’, ‘रोजगार सृजन’, ‘स्वदेशी उत्पादों का उपयोग’, ‘स्टार्टअप्स की भूमिका’ और ‘डिजिटल इंडिया’ पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

विद्यार्थियों के जोश और भाषण की गुणवत्ता ने सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ0 मनोज जोशी, फरहा हुसैन व ले0 रचना उपस्थित थे। निर्णायकों ने विद्यार्थियों के भाषणों को गहराई से सुना और उनके ज्ञान, प्रस्तुति शैली और आत्मविश्वास के आधार पर अंक दिए। प्रतियोगिता में ने पहला स्थान अभय सिंह ने प्राप्त किया, जबकि दूसरे स्थान पर हरिपाल कश्यप और तीसरे स्थान पर आशुतोष रहे। सृष्टि, शीतल व गौरव को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक, महानिदेशक, प्राचार्य व समस्त प्रवक्ताओं ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया कि वे जीवन में आत्मनिर्भरता के सिद्धांतों को अपनाएं और राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। कार्यक्रम का कुशल संचालन नृपेन्द्र प्रताप के द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम एन0 एस0 एस0 अधिकारी डॉ0 सविता सक्सेना के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ0 कल्पना कटियार, डॉ0 शिव स्वरूप व समस्त प्रवक्ताओं का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!