बरेली@BareillyLive. नागरिक सुरक्षा कोर सिविल लाइंस प्रभाग के डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव के नेत्तृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत शास्त्री नगर स्थित पार्क में वार्डन्स ने सफाई की। साथ ही महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शास्त्री नगर के पार्षद गौरव सक्सेना उपस्थित रहे।
डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने देश की आजादी में गांधी जी के योगदान पर प्रकाश डाला। साथ ही देश के प्रधानमंत्री के रूप लाल बहादुर शास्त्री के कार्यों की सराहना करते हुए कहा भारत माता इन सपूतों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। क्षेत्रीय पार्षद गौरव सक्सेना ने भी महात्मा गांधी अमर रहें, लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर एसओ टू डिवीजनल वार्डन आलोक शंखधर, आईसीओ जफर इकबाल बेग, अनिल शर्मा, पोस्ट वार्डन विशाल गुप्ता, डिप्टी पोस्ट वार्डन विशाल शर्मा, प्रीती सक्सेना तथा क्षेत्रीय नागरिक आयुष सक्सेना, शक्ति मंगल आदि उपस्थित रहे।
पौधे रोपकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
इससे एक दिन पूर्व सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया के दिशा निर्देशन में पोस्ट रामपुर बाग द्वारा पीडब्लूडी परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बता दें कि पिछले दिनों अपने बरेली आगमन पर प्रदेश के नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जल व वायु संरक्षण का आवाह्न किया था। यहां भी प्रभागीय वार्डन दिनेश यादव, स्टाफ आफीसर आलोक शंखधर, डा.चारू मल्होत्रा,डिप्टी पोस्ट वार्डन हरपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।