लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने हादसे में मारे गये लोगों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जतायी है। मुख्यमंत्री न प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Big News-बरेली: सिरौली में बड़ा हादसा-पटाखा बनाते समय धमाका, दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत
बता दें कि बुधवार को सिरौली थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया था। पटाखे बनाते समय हुए बारूद के धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी।