Bareillylive : विकास भवन सभागार, बरेली में जिलाधिकारी बरेली और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली द्वारा आगामी त्यौहार के मद्देनजर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष/सदस्यों व सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। दिनांक 04.10.24 को जिलाधिकारी जनपद बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा विकास भवन सभागार, बरेली में जनपद बरेली रामलीला कमेटी के अध्यक्ष/सदस्यों व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं आपस में भाईचारा बनाये रखते हुए त्यौंहार मनाने की अपील की गई एवं सुरक्षा/कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा जनपद के विभिन्न ग्रामीण/शहरी क्षेत्र से आये सम्भ्रान्त व्यक्तियों द्वारा आगामी त्यौहार के सम्बन्ध में अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं बतायी गयी जिनको त्यौहार से पूर्व यथासम्भव निस्तारण कराने हेतु आश्वस्त किया गया एवं गोष्ठी में बताया गया कि आगामी त्यौहारों में सभी कार्य परम्परागत होगें यदि कोई गैर परम्परागत कार्य करने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तरी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारीगण आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!