Bareillylive : भई यदि आप अपने घर से निकल कर कहीं बरेली शहर में काम से जा रहे हैं तो संभल कर आंखे खोलकर निकलिये, सड़के इतनी गड्ढे युक्त हैं कि बिना चोट या झटके लगे आप सही सलामत शायद ही पहुंच पाएं, स्मार्ट सिटी का दावा करने वाले भले ही ढोल पीट रहे हों पर असली वस्तुस्थिति तो इस पर चलने वाला ही जानता है, ना तो ट्रैफ़िक व्यवस्था सही है यहां और ना ही सड़के चलने लायक हैं, रोज़ाना कोई न कोई चोट का शिकार होता ही है ऐसा ही आज एक मामला पेश आया जब भारत तिब्बत सहयोग मंच आरएसएस ब्रज प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम शुक्रवार को लगभग 11 बज कर 20 मिनट पर कैलाश हॉस्पिटल राजेन्द्र नगर में भर्ती हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता को देखने के लिए अपनी बाइक से कोहरापीर से सूद धर्मकाँटा वाली रोड पर जा रहे थे, अचानक प्रेम नगर थाना क्षेत्र लल्ला मार्केट वीडियो कॉलोनी के पास टूटी सड़क पर उनकी बाइक स्लिप होकर गिरने से चोटिल हो गये, जिससे उनके बाएं हाथ व पैर में चोट आ गयी। चोट के उपरांत उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए सड़क पर ही धरना प्रारंभ कर दिया पुलिस प्रशासन के आग्रह के बाद आसपास के लोगों ने उनको सहारा दे कर एक कुर्सी पर बैठाया, जहां थोड़ी देर विश्राम के बाद इसकी शिकायत करने के लिए जिला अधिकारी से संपर्क करने पर पता चला जिला अधिकारी शहर के बाहर हैं उनकी अनुपस्थिति में एसडीएम से संपर्क हुआ साथ ही महापौर उमेश गौतम से भी उन्होंने संपर्क किया तो उमेश गौतम ने बताया यह रोड निगम के अंतर्गत नहीं आती ब्लकि पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आती है।
कार्यवाही पूरी होने तक शैलेंद्र विक्रम वहीं धरने पर बैठे रहे सभी संबंधित अधिकारियों से बात करने के पश्चात आश्वासन भी दिया गया। मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी के अस्सिटेंट इंजीनियर प्रदीप गंगवार जी ने आश्वासन दिया कि दो दिन के अंदर गड्ढे वाले स्थान पर सीसी रोड का निर्माण कर दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद शैलेंद्र विक्रम उपचार हेतु अस्पताल के लिए रवाना हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शैलेंद्र विक्रम के साथ हुई इस घटना से सबक ले आनंन फानन में प्रेम नगर पुलिस ने वाहनों का चालान जरूर कर दिया।