Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीपावली पर वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में *31,000 दीप* जलाकर एकता, प्रेम, और सद्भाव का संदेश देते हुये दीपावली की शुभकामनाएँ दी गयी। कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को मिठाई, फल, मोमबत्ती, दीप, चॉकलेट, चिप्स, अनार एवं फुलझड़ी बच्चों को वितरित की गई तथा सभी को दीपावाली की शुभकामनायें दी गयी। इस दौरान सांसद बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक जोन बरेली रमित शर्मा, मण्डल आयुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बरेली डॉ राकेश सिंह, जिलाधिकारी बरेली रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक नगर मानुष पारीक तथा अन्य अधिकारीगण पुलिस वालो के परिवार व बच्चे मौजूद रहे।