बरेली। शहर के बीचोबीच बड़ा बाजार में बुधवार को बीडीए का बुल्डोजर गरजा। बड़ा बाजार के दर्जी चौक में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।
बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार के अनुसार बड़ा बाजार के दर्जी चौक में कुंवर कृपा मार्केट में बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कराया रहा था। सूचना पर बीडीए टीम ने जांच की तो शिकायत सही पाई गई। इसके बाद निर्माण को ध्वस्त कर कुछ हिस्से को सील कर दिया गया। साथ ही निर्माण न कराने की चेतावनी दी गई है।
बता दें कि साहूकारा के आशीष अग्रवाल ने इस सम्बन्ध में शिकायत की थी। बताया कि बड़ा बाजार के दर्जी चौक में कुंवर कृपा मार्केट अवैध रूप से बनी थी। पुराने मार्केट को श्रमिकों से गिरवा दिया गया। इसके बाद बिना नक्शा पास कराये निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत पर बीडीए ने निर्माणकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ बीडीए लगातार एक्शन ले रहा है।