बरेली। नाथ नगरी बरेली धाम में बाबा श्री त्रिवटी नाथ मंदिर, कृष्ण कथा स्थल प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है। गुरुवार को कथा का चतुर्थ दिवस था। इसी दिन कथा से पूर्व निरंजन पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित पशु चिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन स्नातक और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बायोटेक्नोलॉजी) हेतु आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम में पहुंचे।
यहाँ डॉ राघवेंद्र भट्ट उप महानिदेशक (ICAR), डॉ दिवाकर हेमाद्री सहायक महानिदेशक (ICAR), डॉ त्रिवेणी दत्त निदेशक (IVRI) सहित अन्य अधिकारियों ने मल्यार्पण और अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया।
पूज्य आचार्य श्री ने अपने उद्बोधन में मंच पर उपस्थित सभी गणमान्यजनों सहित सभागार में उपस्थित सभी डॉक्टरों का अभिवादन किया।