Bareillylive : सुर के दीवाने संस्था के तत्वावधान में गीत संगीत का कार्यक्रम महानगर में गुरुवार को हुआ जिसमें गीतों और कविताओं की अविरल धारा बहाई गयी। गायक मुकेश कुमार सक्सेना ने गीत ‘आवारा हूं, आवारा हूं, सुनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं, दीपक श्रीवास्तव ने ‘शोखियों में घोला जाय फूलों का शबाब, प्रसिद्ध गायक सगीर अहमद खान ने ‘दीवाना कह के आज हमें फिर पुकारिए को श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। फनकार आशीष जौहरी ने ‘हुई शाम उनका ख्याल आ गया,’ वीरेश कुमार ने ग़ज़ल ‘दिल में एक लहर सी उठी है अभी, अनिल कुमार गुप्ता ने ‘डम डम डिगा डिगा, आशीष मिश्रा ने ‘अरे दीवानों मुझे पहचानों, हेमंत शर्मा ने ‘हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम, अवधेश शर्मा ने ‘मैं तो एक ख्वाब हूं, उस ख्वाब से तू प्यार न कर, जैसे जोरदार गीतों से महफिल में चार चांद लगा दिए।
सुप्रसिद्ध कवि श्री राजेश गौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपनी कविता “जब चले जायेंगे लौट के सावन की तरह,,,” एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो. सुनील शर्मा ने कविता ‘जब तक है सांसों का सिलसिला, मुझे साकी जाम पिला,’ सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र बीनू सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। सभी का आभार जी. के. शर्मा ने व्यक्त किया।