Bareillylive : चौकी चौराहे पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा के पुनस्र्थापना को लेकर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने मूर्ति को लेकर चलाए जा रहे आमरण अनशन मैं अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा को खुले मैदान में इस तरह से पाया जाना एक दुर्भाग्यपूर्ण बात है उन्होंने कहा है कि पंडित नेहरू मात्र प्रधानमंत्री ही नहीं, देश के उन प्रमुख लोगों में से हैं जिन्होंने देश को आजाद कराया ऐसे में आजादी के पुरोधा और भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा का इस तरीके से पाया जाना सबको शर्मसार करने वाली घटना है, उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए, नेहरू जी की प्रतिमा को खुले मैदान में पाए जाने पर हजारों लोगों की भावनाओं को दुख पहुंचा है, प्रतिमा को देखने पूर्व पार्षद महेश पंडित, महानगर प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य योगेश जौहरी, महासचिव मुकेश वाल्मीकि, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, महासचिव फिरोज खान कमेटी के सदस्य पहुंचे।