बरेली। शहर में हार्टमन पुल के पास और सीबीगंज में ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति समेत दो लोगों की जान चली गयी। फिलहाल वृद्ध की पहचान नहीं हो सकती है। #BareillyLive
जानकारी के अनुसार हार्टमन पुल के पास काशीपुर की ओर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर किला और प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक शव की पहचान नहीं हो सकी।
वहीं एक अन्य दुर्घटना में सीबीगंज के ढूंडा कॉलोनी पस्तौर निवासी फैज अली (28) की शुक्रवार दोपहर करीब 2.45 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सुपीरियर इंडस्ट्रीज के यार्ड के सामने रेलवे ट्रैक पर हुई। फैज अपने घर से सीबीगंज की ओर जा रहा था।