Bareillylive : अमेरिकी ट्रामा विशेषज्ञों के साथ भारतीय चिकित्सकों ने एसआरएमएस मेडिकल कालेज में आयोजित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) की ट्रेनिंग दी। इस दौरान विशेषज्ञों ने मेडिकल और नर्सिंग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित वर्कशाप में विषय की जानकारी देने के साथ व्याख्यान भी दिया। अंतिम दिन सभी प्रतिभागी परीक्षा में शामिल हुए और सभी को कोर्स का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज में इमरजेंसी मेडिसन एंड ट्रामा विभाग की ओर से एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) का दूसरा कोर्स आयोजित हुआ।

अमेरिकन कालेज आफ सर्जन की ओर से संचालित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) कार्यक्रम के ढाई दिन के इस कोर्स के लिए पहली बार रटगर्स यूनिवर्सिटी के डा.मयूर नारायण, डा.डैन विटली, डा.जोसफ हन्ना, डा.ओलिविया ग्रेसन, डा.दिव्या केवलरमानी बरेली पहुंचे। इनके साथ ही एसजीपीजीआई लखनऊ के डा.संदीप साहू, एम्स गोहाटी के मिलिंद चौहान, मिलिटरी हास्पिटल बरेली की ब्रिगेडियर डा.किरन और कोर्स के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी और एटीएलएस के कोआर्डिनेटर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के डा.हर्षित अग्रवाल ने कोर्स में शामिल विद्यार्थियों को ट्रामा के संबंध में जानकारी दी। डा.हर्षित ने बताया कि एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) कोर्स भारत में पिछले 15 वर्ष से संचालित हैं। जबकि दूसरे मुल्कों में पिछले 50 वर्ष से चल रहा है। अमेरिकन कालेज आफ सर्जन की ओर से संचालित एडवांस ट्रामा लाइफ सपोर्ट (ATLS) के कोर्स में अस्पतालों में ट्रामा के मरीजों के उपचार की ट्रेनिंग दी जाती है।

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में इसके दूसरे कोर्स का आयोजन किया गया। इसमें हल्द्वानी मेडिकल कालेज और एसआरएमएस मेडिकल कालेज के एमबीबीएस और नर्सिंग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कोर्स के दौरान वर्कशाप में हादसों में घायलों के उपचार की ट्रेनिंग के साथ ही ट्रामा की हर परिस्थिति में मरीज के उपचार की जानकारी दी गई। वर्कशाप को दौरान ट्रामा के लिए एक अन्य कोर्स ट्रामा इवोल्युएशन एंड मैनेजमेंट भी लांच किया गया। रटगर्स यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अमेरिकन कालेज आफ सर्जन के बोर्ड मेंबर डा. मयूर नरायण ने ट्रामा अपडेट दिए। डा.डैन विटली ने ट्रामा के मरीज के इंडोवैस्कुलर मैनेजमेंट, डा.दिव्या केवलरमानी ने एक्यूट केयर सर्जरी में एआई के इस्तेमाल और भविष्य, डा.ओलिविया ग्रेसन ने ट्रामा इवोल्युएशन एंड मैनेजमेंट की बुक के चतुर्थ संस्करण की जानकारी दी। सभी ने इसकी बुक के चतुर्थ संस्करण का लोकार्पण किया। इस मौके पर मेडिकल कालेज के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, प्रिंसिपल एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट कर्नल (सेवानिवृत्त) डा.आरपी सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!