चौबारी मेले,Chaubari fair, route diversion in Bareilly, #BareillyLive. #रामगंगा, कार्तिक पूर्णिमा स्नान, #बरेली, यातायात के रूट में बदलाव,

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में यातायात के रूट में बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी यातायात ने 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से 15 नवंबर की रात 10 बजे तक नयी व्यवस्था लागू की है। इस अवधि में अनेक मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषिद्ध रहेगा।

एसपी यातायात अकमल खान के अनुसार 14 नवंबर की सुबह से 15 नवंबर की रात तक बदायूं रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। जरूरी स्थिति में ही वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है। इस रूट डायवर्जन का उद्देश्य चौबारी मेले के दौरान सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखना है।

यहां से निकलेंगे वाहन

बदायूं से बरेली की ओर आने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें भमोरा, देवचरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर और बड़ा बाइपास होते हुए बरेली आएंगी।

लखनऊ, शाहजहांपुर, और पीलीभीत से बदायूं की ओर जाने वाले वाहन देवचरा चौराहे से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी और बड़ा बाइपास होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। वहीं लखनऊ और शाहजहांपुर से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा और भमोरा से होकर बदायूं जाएंगे।

पीलीभीत और नैनीताल की ओर से बदायूं जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा और भमोरा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

दिल्ली, मुरादाबाद, और रामपुर की ओर से बदायूं जाने वाले वाहन झुमका तिराहे से फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा चौराहा और भमोरा के रास्ते जाएंगे। इसके अलावा, लखनऊ और शाहजहांपुर से दिल्ली, रामपुर और मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहन फतेहगंज पूर्वी, बड़ा बाइपास, विलयधाम, और झुमका तिराहा होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे।

रामगंगा चौबारी मेले की ओर देवचरा से भारी वाहन और रोडवेज बसें नहीं जाएंगी। चौपुला से भी किसी भारी वाहन या रोडवेज बस का मेला क्षेत्र में प्रवेश वर्जित रहेगा, और बुखारा मोड़ से भी किसी भारी वाहन का मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!