बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान में आज बुधवार को बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता तिलक इण्टर कॉलेज में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता जिला स्काउट मुख्यायुक्त डॉ हरिओम मिश्र के संरक्षण में सम्पन्न हुई।
जिला संगठन कमिश्नर स्काउट गौरव पाठक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, तिलक इण्टर कॉलेज, सी बी गंज इण्टर कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरेली श्री गुलाब राय इण्टर कॉलेज के स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया। इसमें से दोनों वर्गों में प्रथम तीन- तीन प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नेहा कटियार, विशेष कार्याधिकारी हरी लाल शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट डॉ पुष्पकान्त शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड जमुना वती, जिला संगठन कमिश्नर गाइड सरिता एवं स्काउटर संजय बिसरिया उपस्थित रहे।